कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फण्ड बना मददगार
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फण्ड बना मददगार

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फण्ड बना मददगार

-कोरोना की रोकथाम व उपकरण के मद में अब तक 219.80 करोड़ स्वीकृत -प्रदेश में आये 24.49 लाख श्रमिकों को मनरेगा के अंतर्गत उपलब्ध कराया रोजगार लखनऊ, 20 जुलाई (हि.स.)। कोराना संक्रमण काल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फण्ड आवश्यक उपकरणों, वस्तुओं की खरीद से लेकर संक्रमण से बचाव को अन्य संसाधन जुटाने में बेहद कारगार साबित हो रहा है। कोरोना के खिलाफ प्रभावी लड़ाई में इस कोष की मदद से पूरे प्रदेश में चिकित्सा संस्थान, अस्पताल आवश्यक चीजों की अपनी जरूरत पूरी कर सके हैं, जिसका सीधा लाभ लोगों को मिला है। अपर मुख्य सचिव-गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री के पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फण्ड में अब तक कुल जमा 409.30 करोड़ रुपये में से विभिन्न चिकित्सा संस्थानों तथा जिला चिकित्सालायों को कोविड की रोकथाम एवं उपकरण आदि के मद में 219.80 करोड़ रुपये स्वीकृत किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में 01 मार्च से 15 जून, के मध्य कुल 36,31,791 श्रमिक आये हैं तथा 16 जून से 19 जुलाई के मध्य 1.32,071 श्रमिक प्रदेश में आये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आये कुल श्रमिकों में से 35,27,605 श्रमिकों की स्किल मैपिंग कर 24.49 लाख श्रमिकों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा श्रमिकों के लिए 17.09 करोड़ मानव दिवस का सृजन किया गया एवं 3418.03 करोड़ रुपये के मानदेय का भुगतान किया गया है। अपर मुख्य सचिव-गृह ने बताया कि पिछले दो दिनों में पीएसी की कुल 33 बटालियनों, 87 ट्रेनिंग सेंटरों एवं 71 कारागारों में सफाई एवं सैनेटाइजेशन का कार्य कराया गया। उन्होंने बताया कि वहीं गृह विभाग की धारा 188 के तहत 1,26,299 एफआईआर दर्ज करते हुये 2,86,167 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 99,44,021 वाहनों की सघन चेकिंग में 64,043 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 48,84,39,832 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in