mini-stadium-will-be-constructed-in-khandasa-gorakhnath-baba
mini-stadium-will-be-constructed-in-khandasa-gorakhnath-baba

खण्डासा में मिनी स्टेडियम का होगा निर्माण : गोरखनाथ बाबा

अयोध्या, 12 फरवरी (हि.स.)। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय खण्डासा में मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। मिल्कीपुर के विधायक गोरखनाथ बाबा व अमानीगंज के ब्लाक प्रमुख राम प्रताप यादव ने निर्माणाधीन स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस अवसर पर विधायक गोरखनाथ बाबा ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि शहर की हर सुविधाएं अब गांव तक पहुंच रही हैं। खंडासा में मिनी स्टेडियम बनने से क्षेत्र के युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने वह ओपन जिम से फिट रहने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि खेलों से सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के खण्डासा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बनने वाले इस मिनी स्टेडियम में 63 लाख 87 हजार रुपये की लागत आएगी जिसमें 390 मीटर बाउंड्री वाल 225 मीटर रनिंग ट्रेक वॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबल कोर्ट, पवेलियन व शौचालय के साथ मीटिंग हल का निर्माण कराया जाएगा। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी चंद्र प्रकाश मिश्रा व जेई राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस स्टेडियम का निर्माण छः माह में करा लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in