millions-fined-for-laying-sewer-lines
millions-fined-for-laying-sewer-lines

सीवर लाइन बिछाने वाली संस्था पर लाखों का जुर्माना

जौनपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। नमामि गंगे परियोजना के तहत नगर पालिका परिषद जौनपुर में 206 करोड़ की लागत से मुख्य मार्गों पर गहरी सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा है। धीमी गति से सीवर लाइन बिछाने एवं मानक से काफी कम कार्य कराने के कारण कार्यदायी संस्था के ऊपर प्रतिदिन 62 हजार रूपये की पेनाल्टी ठोका गया है। इस प्रकार अब तक कुल करीब तीस लाख रूपये जुर्माना भरना होगा। इस सम्बंध में गुरुवार को जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम संजय गुप्त ने बताया कि टारगेट के अनुसार दिसम्बर तक 40 प्रतिशत कार्य पूरा होना था, लेकिन अभी 20 फीसदी कार्य हो पाया है। इसमें तीन पंपिग स्टेशन, एक एसटीपी, एक मुख्य पम्पिंग स्टेशन का कार्य करना है। इसमें महज दो किमी गहरी सीवर लाइन डालने के साथ कुल कार्य का 20 फीसद काम हो सका है। ऐसे में जल निगम की तरफ से सम्बंधित फर्म पर धीमी प्रगति के मामले में 48 दिन का प्रतिदिन के हिसाब से 62 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है। इसको लेकर जल निगम के अधिशासी अभियंता की तरफ से स्टेट मिशन फार क्लीन गंगा के मुख्य अभियंता को प्रस्ताव भेजा गया है। इनके काम में इतनी धनराशि पेमेंट के समय रोक ली जाएगी। बताया कि इसके पूर्व कार्यकारी संस्था को कई बार नोटिस भेजा जा चुका था, लेकिन कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया था। जिस कारण ऐसा कदम उठाना पड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in