memo-lasted-after-one-year-passengers-show-enthusiasm
memo-lasted-after-one-year-passengers-show-enthusiasm

एक साल बाद चली मेमो, यात्रियों में दिखा उत्साह

औरैया, 08 अप्रैल (हि. स.)। दोपहर बारह बजे से पहले टूड़ला इटावा होकर कानपुर जाने वाली मेमो पैसेंजर जो अब एक्सप्रेस किराया के बराबर रेलवे द्वारा चलाई गई है। जिसके एक साल से अधिक समय बाद कंचौसी स्टेशन की डाउन मेल लाइन पहुंचने पर पन्द्रह यात्रियों ने सवार होकर यात्रा शुरू की। ट्रेन कंचौसी रेलवे स्टेशन पर एक घंटा 30 मिनट की देरी से आई। अब यह ट्रेन नियमित अप और डाउन चला करेगी। इसके साथ ही अप लाइन से गुरुवार से चार बजे और आठ बजे के बाद दो मेमो पैसेंजर एक्सप्रेस स्टेशन पर आकर रूकने के बाद टूड़ला फफूंद तक जाकर सफर तय करेगी । शुक्रवार से नियमित सुबह 06:20 व दस बजे कंचौसी से कानपुर की तरफ जायेगी। स्टेशन अधीक्षक महेंद्र बाबू ने बताया कि एक यात्री का कानपुर का किराया पैतालीस रूपए है। जिसमें कोविड चार्ज भी सम्मलित है। यात्रियों को यात्रा करते समय मास्क और दूरी गज रखना जरूरी है।टिकट प्रिंटर खराब होने से पहले दिन बनी रसीदी टिकट बुकिंग बाबू राहुल ने बताया कि प्रिंटर काफी दिन से बंद रहने से काम नहीं कर रहा है, इस लिए आज रसीदी टिकट हाथ से लिख कर दी गई है। शीघ्र ही प्रिंटर ठीक कराकर टिकट वितरण की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in