mega-blood-donation-camp-will-be-organized-in-omkareshwar-kanpur-on-world-blood-donation-day
mega-blood-donation-camp-will-be-organized-in-omkareshwar-kanpur-on-world-blood-donation-day

विश्व रक्तदान दिवस पर कानपुर के ओंकारेश्वर में लगेगा मेगा रक्तदान कैम्प

— रक्तदान जीवनदान है, अवश्य करें रक्तदान कानपुर, 13 जून (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान इस बार सोमवार को पड़ रहे विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित होगा। रेडक्रास सोसाइटी की ओर से आयोजित इस शिविर की जानकारी सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डा. अंगद सिंह ने रविवार को दी। विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फायर सेफ्टी मैनेजमेंट द्वारा आन लाइन रक्तदान जीवनदान जनजारुकता अभियान चलाया गयाख् जिसमें विभिन्न संगठनों के लोगों ने प्रतिभाग किया। शिविर में लखन कुमार शुक्ला मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस, योगेश मिश्रा आजीवन सदस्य रेडक्रॉस व हरीश तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किये। लखन शुक्ला ने एक काल्पनिक घायल बनाकर रक्त के महत्व पर चर्चा की व बताया 14 जून को दुनियाभर में ब्लड डोनर डे मनाया जाता है। कहते हैं कि रक्तदान यानी महादान। इससे न सिर्फ आप कई लोगों को नया जीवन दे सकते हैं बल्कि कई बीमारियों को दूर भी भगा सकते हैं। भारत में हर साल एक करोड़ ब्लड यूनिट की जरुरत पड़ती है। सोचिए, अगर कोई ब्लड ही डोनेट न करे तो फिर इस ब्लड की भरपाई कहां से होगी? इसलिए रक्तदान बहुत जरुरी है। विश्व स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के अवसर पर ओमकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर मे रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 10:00 से 2:00 तक आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी व अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी के कर कमलों के द्वारा होगा तथा उस दिन वह स्वयं भी रक्तदान करेंगे आप भी इस महादान में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in