meerut-will-be-connected-by-air-from-lucknow-nandagopal-nandi
meerut-will-be-connected-by-air-from-lucknow-nandagopal-nandi

लखनऊ से हवाई मार्ग से जुड़ेगा मेरठ : नंदगोपाल नंदी

मेरठ, 20 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने कहा कि मेरठ को प्रदेश की राजधानी से हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। इससे मेरठ के उद्यमियों, व्यापारियों, अधिकारियों और आम आदमी को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी के कार्यों में आने वाली हर बाधा को दूर किया जाएगा। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी शनिवार को मेरठ पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय, महत्वपूर्ण जनपदों को प्रदेश की राजधानी, अन्य जनपदों, देश की राजधानी व बडे शहरों से जोडने की रीजनल कनेक्टिविटी योजना प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हवाई अड्डों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। इससे हवाई यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में 17 एयरपोर्ट बनकर तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरठ से 19 सीटर प्लेन चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। एटीआर-75 के संचालन के लिए बीएफआर पद्धति से विभागीय अधिकारियो को परस्पर समन्वय कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। परतापुर में हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का कार्य शासन व सरकार की प्राथमिकता में है। बैठक में मंत्री ने वन विभाग की 12.2 हेक्टेयर जमीन के पुर्नग्रहण के लिए वन विभाग को दूसरी जगह जमीन देने के लिए जिला प्रशासन को कहा। उन्होंने मेरठ विकास प्राधिकरण के 1997 से लंबित भुगतान के निस्तारण के लिए सिविल एविऐशन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उड्डयन मंत्री ने एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों पराग डेयरी के विस्तार के लिए जल्दी एनओसी देने को कहा। इस अवसर पर विषेष सचिव नागरिक उड्डयन सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी के बालाजी, एमडीए सचिव प्रवीणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, एसडीएम सदर संदीप भागिया आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in