meerut-two-liters-of-petrol-given-in-the-girl39s-wedding
meerut-two-liters-of-petrol-given-in-the-girl39s-wedding

मेरठ: लड़की की शादी में कन्यादान में दिया दो लीटर पेट्रोल

मेरठ, 23 फरवरी (हि.स.)। डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी पर मेरठ में अनोखे तरीके से विरोध व्यक्त किया गया। हस्तिनापुर क्षेत्र के अलीपुर मोरना गांव में सपा नेता ने एक लड़की की शादी में दो लीटर पेट्रोल कन्यादान में दिया। हस्तिनापुर क्षेत्र के अलीपुर मोरना गांव में सपा नेता किशोर वाल्मीकि मंगलवार को बाबूराम की बेटी सुनीता की शादी में पहुंचे। वह कन्यादान के रूप में अनोखी भेंट लेकर पहुंचे। सपा नेता ने शादी में कन्यादान के रूप में दो लीटर पेट्रोल देकर विरोध जताया। सपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाती जा रही है। एलपीजी गैस की सब्सिडी पहले ही खत्म कर दी है, अब उसके दामों में भी लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। केंद्र सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो गई है। इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। विरोध स्वरूप उन्होंने कन्यादान में दो लीटर पेट्रोल बेटी को दिया। इस मौके पर सपा नेता मनोज बंसल, आमोद भडाना, संदीप जाटव, बलराम लोहरे, संजीव, अजय, मामचंद आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in