मेरठ : आत्महत्या मामले में भाजपा विधायक के समर्थन में एडीजी से मिला जनप्रतिनिधि

meerut-representative-met-with-adg-in-support-of-bjp-mla-in-suicide-case
meerut-representative-met-with-adg-in-support-of-bjp-mla-in-suicide-case

मेरठ, 17 फरवरी (हि.स.)। अधिवक्ता ओमकार तोमर आत्महत्या मामले में आरोपित भाजपा विधायक दिनेश खटीक के समर्थन में बुधवार को एडीजी राजीव सब्बरवाल से एक जनप्रतिनिधि मंडल मिला। जनप्रतिनिधियों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। जिला पंचायत सदस्य संदीप प्रधान के साथ कई गांव के प्रधान और जिला पंचायत सदस्य एडीजी कार्यालय पहुंचे। जनप्रतिनिधियों के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एडीजी राजीव सब्बरवाल से मिलकर ओमकार तोमर आत्महत्या मामला की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ हैं। प्रतिनिधियों ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा और न्याय भी मिलना चाहिए। मगर इस मामले में किसी निर्दोष को भी बिना जांच जेल भेजना गलत है। एडीजी से मिलने वाले लोगों ने मृतक अधिवक्ता के परिजनों द्वारा घटना के दो घंटे बाद पुलिस को जानकारी दिए जाने की बात पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच में जो भी दोषी सामने आए, पुलिस उसे तत्काल जेल भेज दे। लेकिन फिलहाल जांच पूरी होने तक 14 में से किसी भी आरोपित के परिवार का उत्पीड़न ना किया जाए। एडीजी राजीव सब्बरवाल ने भी पूरे प्रकरण की जांच के बाद ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in