मेरठ की अपील : ’महामारी को हराने के लिए सभी करें सहयोग’

meerut-appeal-39everyone-should-cooperate-to-defeat-the-epidemic39
meerut-appeal-39everyone-should-cooperate-to-defeat-the-epidemic39

मेरठ, 16 अप्रैल (हि.स.)। बेकाबू हो रहे कोरोना को रोकने के लिए समाज के सभी वर्गों से अपील जारी हो रही है। सभी लोगों का एक ही मत है कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी लोग सहयोग करें। इससे जानलेवा कोरोना को मात दी जा सकती है। मेरठ समेत सभी जिलों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन की पाबंदियों में भी हर रोज बढ़ोतरी हो रही है। इसके बाद भी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने से पीछे हट रहे हैं। जबकि समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। जिलाधिकारी के. बालाजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी लगातार जनता से महामारी को हराने के लिए सहयोग मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। जिससे महामारी की भयावहता को रोका जा सके। औघड़नाथ मंदिर के पुजारी पंडित श्रीधर त्रिपाठी का कहना है कि कोरोना को हराने के लिए लोगों को मास्क लगाना चाहिए। शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए। मंदिरों में जाने से पहले कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। इससे लोग खुद और अपने परिवार को कोरोना से बचा सकेंगें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहिउद्दीन गुड्डू का कहना है कि रमजान के दौरान लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। कोरोना इस समय भयंकर रूप में सामने आ रहा है। इससे सतर्कता और जागरूकता से ही बचा जा सकता है। सरदार मनजीत सिंह कोछड़ का कहना है कि कोरोना महामारी के समय लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। बिना वजह घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। भीड़ भरे क्षेत्रों में जाने से परहेज करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in