medical-stores-remain-closed-for-the-second-day-strike-continues
medical-stores-remain-closed-for-the-second-day-strike-continues

दूसरे दिन भी बंद रहे मेडिकल स्टोर, हड़ताल जारी

अयोध्या, 27 फरवरी (हि. स.)। ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ दवा विक्रेताओं का आंदोलन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। जिसका असर शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक दिखा। शनिवार को फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की हड़ताल का दूसरा दिन था। समर्थन में गांव, कस्बों के भी मेडिकल स्टोर संचालकों ने दुकानें बंद रखीं। एसोसिएशन अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर हड़ताल वापस लेने की अपील की। इसके उपरांत प्रतिनिधिमंडल सहायक आयुक्त औषधि से मुलाकात की। उन्होंने भी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सोमवार को प्रमुख सचिव से मिलकर औषधि निरीक्षक महोदय के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह व प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने ड्रग कंट्रोलर एवं प्रमुख सचिव से मुलाकात की और मंगलवार तक कार्रवाई के लिए कहा। संगठन ने यह तय किया कि जब तक लिखित रूप से कोई कार्रवाई नहीं होती तब तक या हड़ताल जारी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in