medical-store-operator-in-mahmurganj-shot-by-miscreants-police-engaged-in-search
medical-store-operator-in-mahmurganj-shot-by-miscreants-police-engaged-in-search

महमूरगंज में मेडिकल स्टोर संचालक को बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस तलाश में जुटी

वाराणसी,18 अप्रैल (हि.स.)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज में शनिवार की रात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मार दी और मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकानदार को अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गोली दुकानदार के पेट के बांये हिस्से में लगी हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। महमूरगंज निवासी मेडिकल स्टोर संचालक पंकज राय (54) वारदात के समय अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच स्कूटी सवार एक युवक वहां आया और बच्चे के लिए दवा मांगा। इस पर पंकज ने कहा कि मेडिकल स्टोर बंद हो गया है, दवा सुबह मिलेगी। इस बात को लेकर युवक की दुकानदार से बहस हो गई। इसके बाद युवक चला गया। पंकज अपने दुकान में ताला बंद कर रहे थे कि इसी दौरान युवक अपने एक साथी के साथ आया। दोनों ने पंकज को गाली देते हुए उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही पंकज चीखकर गिर पड़े। यह देख बदमाश मौके से भाग निकले। गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर दुकानदार के परिजन भी भागे-भागे वहां पहुंचे। तब तक पुलिस भी वहां पहुंच गई। दुकानदार को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर डीसीपी काशी जोन और अन्य अफसर भी मौके पर और अस्पताल में पहुंच गये। घायल से पूछताछ के बाद पुलिस सीसी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई। घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in