medical-college-gets-cardiac-lab-patients-will-benefit
medical-college-gets-cardiac-lab-patients-will-benefit

मेडिकल कॉलेज को मिलीं कार्डियक लैब, मरीजों को होगा लाभ

मेरठ, 25 मार्च (हि.स.)। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में टीबी की जांच लैब के बाद अब कार्डियक लैब की सौगात मिली है। गुरुवार को मेरठ दक्षिण विधायक डाॅ. सोमेंद्र तोमर ने कार्डियक लैब का उद्घाटन किया। बुधवार को टीबी मरीजों की जांच के लिए एलपीए लैब का उद्घाटन खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल माध्यम से किया। गुरुवार को कार्डियक लैब का उद्घाटन दक्षिण भाजपा विधायक डाॅ. सोमेंद्र तोमर द्वारा किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल में टीबी की जांच के लिए बनाई गई एलपीए लैब में टीबी के मरीजों की सभी प्रकार की जांच की जाएगी। जिसमें यह भी पता लगाया जा सकेगा कि मरीज को कौन सी दवा सूट करेगी। कार्डियक लैब में हार्ट के मरीजों की हर तरह की जांच और तत्काल इलाज की सुविधाएं हैं। इसी के साथ यहां होने वाली जांच प्राइवेट हॉस्पिटल की तुलना में पांच गुना सस्ती भी है। उन्होंने दावा किया कि इन दोनों लैब के खुलने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को बहुत लाभ मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in