mda-made-illegal-market-on-two-and-a-half-green-belt
mda-made-illegal-market-on-two-and-a-half-green-belt

एमडीए ने ढहाई ग्रीन बेल्ट पर बनी अवैध मार्केट

मेरठ, 07 अप्रैल (हि.स.)। मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने बुधवार को तेजगढ़ी चौराहा के पास गढ़ रोड पर ग्रीन बेल्ट में बनी मार्केट को ढहा दिया। इस दौरान दुकान मालिकों ने विरोध भी किया, लेकिन प्राधिकरण ने सख्ती बरतते हुए दुकानों को गिरा दिया। जोन-डी के जोनल अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 में औरंगशाहपुर डिग्गी निवासी वीरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने तेजगढ़ी चौराहा पर एसएम हास्पिटल के निकट दुकानें बनाने के लिए मानचित्र सबमिट किया था। यह स्थान रोड बाइंडिंग में होने के कारण मानचित्र पास नहीं किया गया था। इसके बावजूद वीरेंद्र ने मौके पर लगभग 10 दुकानों का निर्माण करते हुए लिंटर डाल दिया था। जिसके ध्वतीकरण के आदेश जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि, बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से बनाई दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने टीम का विरोध किया। मगर अधिकारियों की सख्ती के सामने किसी की एक नहीं चली। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी विपिन कुमार सहित क्षेत्रीय जेई अंजय सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in