mayor-pramila-pandey-launches-alcazar-car-at-tirupati-hyundai-showroom-by-cutting-cake
mayor-pramila-pandey-launches-alcazar-car-at-tirupati-hyundai-showroom-by-cutting-cake

मेयर प्रमिला पांडेय ने केक काटकर तिरुपति ह्युंडई शोरूम में लांच की अलकजार कार

कानपुर, 18 जून (हि.स.)। कोरोना काल में ह्युंडई कम्पनी ने अपनी सात सीटों वाली एसयूवी अलकजार कार शुक्रवार को देश में सभी शोरूम में ग्राहकों के लिए उतारी है। तो वहीं कानपुर के तिरुपति ह्युंडई के शोरूम में भी ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए अलकजार कार का उद्घाटन मेयर प्रमिला पांडेय ने केक काटकर किया। ये जानकारी तिरुपति ह्युंडई शोरूम के जनरल मैनेजर शैलेंद्र तिवारी ने दी। तिरुपति ह्युंडई के जीएम शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को ह्युंडई कम्पनी ने अपने ग्राहकों का ज्यादा जगह व आरामदायक सफर देने वाली कार अलकजार एसयूवी कार को बाजार में उतारा है। ये कार अन्य कम्पनियों के मुकाबले किफायती दामों पर सुखद यात्रा का भी अनुभव देगी। उन्होंने बताया कि इस कार को अपने सेगमेन्ट में बेहतर बनाने के लिए कई फस्ट इन सिगमेंट फीचर्स दिये गये है। जैसे कि 18 इंच डायमण्ड कट एलाय व्हील, दाय बीम हेड लैंप, लग्जरी ब्राउन इण्टीरियर, हाई एण्ड फीचर्स जैसे कि पैनारामिक सनरूफ, 1025 इंच डिजिटल क्लस्टर, 10*25 इंच टच स्कीन म्यूजिक सिस्टम बांस प्रीमियम साउन्ड के साथ, पैडल सिफटर, पैडल लैम्पस हुण्डई लोगों प्राजेक्सन के साथ 360 डिगरी कैमरा, ब्लाइंड व्यू मानिटर, फरंट पार्किग सेन्सर्स, डुअल वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरिफायर, हुण्डई ब्लूलिंक, फरंट वैन्टिलेटड सीट, 64 कलर एमबीएन्ट मूड लाइट, सेफ्टी के लिए 06 एयरबैग, टक्सन कन्ट्रोल, हिल एसिस्ट कन्ट्रोल, जैसे और भी कई अत्याधुनिक फीचर्स इस कार में आपको मिलेंगे। इस गाड़ी में वन्डर वारंटी भी शामिल है। जिसमे आप 05 वर्ष की वारंटी ले सकते है। यह गाड़ी पेट्रोल व डीजल इंजन में है। साथ ही दोनों इंजन आटोमेटिक व मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इस गाड़ी का एक्स शोरूम मूल्य पेट्रोल में 16,30,300 रुपये से 19,84,900 रुपये तक और डीजल में 16,53,300 से 19,99,900 रुपये के मध्य होगा। इस मौके पर मौजूद कम्पनी के डायरेक्टर विनीत चन्द्रा ने बताया कि इस गाड़ी के प्रीमियम फीचर्स ग्राहकों को बहुत पसन्द आएंगे। इस मौके पर तिरूपति हुण्डई के महाप्रबन्धक शैलेन्द्र तिवारी व प्रबन्धक जीतेन्द्र कुशवाहा अन्य स्टाफकर्मी उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in