लोकभवन के सामने आत्मदाह के प्रयास मामले में दोषियों को मिले सख्त सजा-मायावती
लोकभवन के सामने आत्मदाह के प्रयास मामले में दोषियों को मिले सख्त सजा-मायावती

लोकभवन के सामने आत्मदाह के प्रयास मामले में दोषियों को मिले सख्त सजा-मायावती

लखनऊ, 18 जुलाई (हि.स.)। राजधानी में लोकभवन के सामने मां-बेटी के आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में विपक्ष सरकार पर हमलावर बना हुआ है। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मामले को लेकर शनिवार को ट्वीट किया कि जमीन विवाद को लेकर अमेठी जिला निवासी मां-बेटी द्वारा कल लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास दुःखद, किन्तु राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए अगर उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया गया है तो यह गंभीर आपराधिक मामला है, जिसकी सही जांच कराकर दोषी को सख्त सजा दी जानी चाहिए। इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि लोकभवन के सामने दो महिलाओं द्वारा आत्मदाह की घटना, सोती हुई सरकार को जगाने के लिए क्या काफी नहीं है या फिर असंवेदनशील सरकार व मुख्यमंत्री जी किसी और बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। क्या उप्र में सरकार नाम की कोई चीज़ है ! अखिलेश ने शुक्रवार को भी इस मामले को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि लखनऊ में लोकभवन के सामने दो महिलाओं द्वारा दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से हताश होकर आत्मदाह करने की दुःखद खबर आयी है। सपा ने लोकभवन इसलिए बनवाया था कि वहां बिना भेदभाव आम जनता अपनी शिकायतों के निवारण के लिए जा सके। लेकिन, इस भाजपा सरकार में गरीबों की कोई सुनवाई नहीं। उधर इस मामले में ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने वाले चार पुलिसकर्मी को शनिवार को निलम्बित कर दिया गया है। इसके साथ ही एमआईएम नेता कादिर खान और कांग्रेस नेता अनूप पटेल सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एमआईएम नेता कादिर खान समेत एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in