mathura-tourism-minister-took-stock-of-vrindavan-kumbh-sage-saints-asked-for-it
mathura-tourism-minister-took-stock-of-vrindavan-kumbh-sage-saints-asked-for-it

मथुरा : पर्यटन मंत्री ने वृंदावन कुंभ का लिया जायजा, साधु संतों ने उनके समक्ष रखी मांगे

- रंगोत्सव 2021 को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक मथुरा, 17 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी बुधवार दोपहर बाद वृंदावन कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में पहुंचे जहां उन्होंने साधु-संतों के साथ मुलाकात की। इस दौरा महंतों ने कुंभ क्षेत्र को संरक्षित करने सहित कई मांगे उनके समक्ष रखी। बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली पर आयोजित रंगोत्सव-2021 की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभाग व जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ समीक्षा की। बुधवार दोपहर कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने महंत फूलडोल बिहारी दास, स्वामी महेशानन्द सरस्वती, महंत हरिशंकर दास नागा आदि के साथ बैठक की। इस बैठक में ब्रज तीर्थ विकास बोर्ड के सीईओ नगेन्द्र प्रताप भी मौजूद थे। संतों ने कुंभ क्षेत्र की भूमि का संरक्षण, गोपाल कुंड का जीर्णोद्धार एवं मेला क्षेत्र में सार्वजनिक कथा भागवत पंडाल तथा चीर घाट से लेकर केसी घाट तक राजा महेंद्र प्रताप की समाधि तक परिक्रमा मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। पर्यटन मंत्री ने संतों का भरोसा दिलाया कि वह संतों की मांगों पर विचार कर प्रदेश सरकार के माध्यम से कराए जाएंगे। इसके उपरांत उन्होंने एक बैठक अधिकारियों के साथ भी की। जिसमें कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के साथ-साथ ब्रज की होली के आयोजन की जानकारी अधिकारियों से ली गई। श्री तिवारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को रंगोत्सव-2021 को भव्य बनाने तथा समय से अपनी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। पर्यटन मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि रंगोत्सव-2021 विगत वर्षों से पर्यटन उत्तर प्रदेश, ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जायेगा, जो पर्यटकों के बीच विशेष लोकप्रिय हो रहा है। इस आयोजन के दौरान पर्यटकों श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। ये रहे मौजूद उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, श्रीसंत लाडली शरण महाराज, श्रीमहंत फूलडोल दास महाराज, महंत हरिशंकर दास नागा, श्रीमहंत रामस्वरूप दास, सीईओ नगेंद्र प्रताप, डिप्टी सीईओ पंकज वर्मा, एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह, एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in