mathura-the-temple-will-not-be-given-entry-without-a-mask-from-april-7
mathura-the-temple-will-not-be-given-entry-without-a-mask-from-april-7

मथुरा : सात अप्रैल से मन्दिर में बगैर मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा

मथुरा, 05 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सोमवार प्राचीन मंदिर द्वारिकाधीश के प्रबंधकों ने यह निर्णय लिया है कि सात अप्रैल यानी एकादशी के दिन से मन्दिर में बगैर मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। श्रद्धालु मंदिर की परिक्रमा नहीं लगा सकेंगे। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हए बताया कि मंदिर के गोस्वामी ब्रजेश कुमार महाराज व प्रबंध समिति ने मंदिर में आने वाले सभी भक्तों के हित में यह निर्णय लिया है। सात अप्रैल से मंदिर परिसर में किसी व्यक्ति को बगैर मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं, मंदिर में भीड़ को एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा। भक्तों को सीधे दर्शन करके एक गेट से प्रवेश किया जाएगा और दूसरे गेट से भक्त बाहर जा सकेंगे। तीसरे गेट को फिलहाल बंद किया जाएगा तथा परिक्रमा पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। उनका कहना है कि इस नई व्यवस्था के लिए भक्त केवल दर्शन करके सीधे निकलेंगे और ठाकुरजी की आरती भी दर्शन खुलने से पूर्व अंदर ही अंदर होगी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in