mathura-the-rape-victim-outside-the-ssp-office-tried-to-commit-self-immolation-on-the-delay-in-justice
mathura-the-rape-victim-outside-the-ssp-office-tried-to-commit-self-immolation-on-the-delay-in-justice

मथुरा : एसएसपी आफिस के बाहर दुष्कर्म पीड़िता ने न्याय में हुई देरी पर किया आत्मदाह का प्रयास

मथुरा, 28 मई (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर एक दुष्कर्म पीड़िता ने शुक्रवार दोपहर खुद को पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया, पुलिस की सर्तकता के चलते युवती को रोक लिया गया। उसका आरोप है कि पुलिस द्वारा दुष्कर्म आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण उसने यह कदम उठाया है। एसएसपी ने थाना सदर बाजार पुलिस को निर्देश दिए है। गौरतलब हो कि, थाना हाइवे क्षेत्र निवासी अधिवक्ता युवती ने 7 मई 2021 को थाने हाइवे में बीएसए कॉलेज मथुरा के अधिवक्ता डी.डी. चौहान सहित चार आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन आरोपियों के प्रभावशाली होने के कारण ना तो पीड़िता का तत्काल डॉक्टरी परीक्षण कराया गया और ना ही 164 के बयान दर्ज कराये गये। जिस पर पीड़िता ने 13 मई 2021 को एसएसपी मथुरा को पत्र लिखकर आरोपियों से पुलिस द्वारा सांठ-गांठ कर डॉक्टरी परीक्षण एवं गिरफ्तार ना करने का आरोप लगाया था तथा पत्र में चेतावनी दी गई थी अगर तत्काल आरोपी गिरफ्तार नहीं किये गये तो वह कार्यालय पर आत्मदाह कर लेगी। आत्मदाह की चेतावनी के बाद पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराकर पुलिस ने न्यायालय में 164 के बयान दर्ज करा दिये। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता पिछले 20 दिन से थाने लेकर एसएसपी कार्यालय एवं पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही थी लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। गुरूवार को भी पीड़िता ने एसएसपी से मुलाकात का प्रयास किया था लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। शुक्रवार को दोपहर रेप पीड़िता हाथ में पेट्रोल से भरा डिब्बा और माचिस लेकर एसएसपी कार्यालय में घुस गई और उसने अपने ऊपर पैट्रोल से भरा डिब्बा उड़ेल लिया जैसे ही माचिस की तीली जलाने का प्रयास किया तभी कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात सुरेन्द्र सिंह नामक पुलिसकर्मी की निगाह महिला पर पड़ी और उसने अन्य सहकर्मियों के सहयोग से युवती के हाथ से डिब्बा और माचिस को छीन लिया और कार्यालय के अन्दर लेकर जहां अन्य पुलिस कर्मी आ गये। इस दौरान पीड़िता ने चीख-चीखकर आरोप लगाया कि पुलिस तीन लाख रुपये लेकर आरोपियों को बचा रही है। घटना की जानकारी होने पर मथुरा बार एसोसियेशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा, सचिव सुनील चतुर्वेदी एसएसपी कार्यालय पहुंचे और रेप पीड़िता को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। एसोसिएशन के सचिव सुनील चतुर्वेदी ने कहा कि अन्य लोगों के बहकावे में आकर महिला ने इस तरह का आत्मघाती कदम उठा लिया है। पुलिस इस मामलें में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस संबंध में मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के अनुसार रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी के भी साथ पक्षपात नहीं करेगी तथा जांच के अनुरूप ही कार्रवाई करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in