mathura-remedesvir-injection-in-18-hundred-to-meet-cmo-office-will-be-free-in-two-medical-colleges
mathura-remedesvir-injection-in-18-hundred-to-meet-cmo-office-will-be-free-in-two-medical-colleges

मथुरा : सीएमओ ऑफिस से मिलेंगे 18 सौ में रेमडेसिविर इंजेक्शन, दो मेडिकल कालेजों में मिलेगा मुफ्त

मथुरा, 15 मई(हि.स.)। जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है कोई भी व्यक्ति सीएमओ ऑफिस के स्टोर से 18 सौ देकर प्राप्त कर सकता है। यह इंजेक्शन उन्हीं मरीजों के तीमारदारों को दिए जाएंगे जो कि सीएमओ ऑफिस में रजिस्टर्ड अस्पताल है। इसके अलावा दो मेडीकल कालेजों में इंजेक्शन सरकार की ओर से फ्री दिए जाएंगे। उक्त जानकारी शनिवार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता दी है। शनिवार शाम सीएमओ डॉ.रचना गुप्ता ने बताया कि कोविड हॉस्पीटल केडी मेडिकल कॉलेज और केएम मेडिकल कॉलेज में रेमडेसिविर इंजेक्शन मुफ़्त में लगाए जा रहे हें। इन दो मेडिकल कॉलेजों में प्रदेश सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन की आपूर्ति की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा इन इंजेक्शन की आपूर्ति की गई है जो कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के स्टोर में सुरक्षित रखे गए हैं। सीएमओ डॉ.रचना गुप्ता ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन किसी भी व्यक्ति द्वारा सीएमओ कार्यालय के स्टोर से प्राप्त किए जा सकते हैं। इंजेक्शन उन्हीं को प्राप्त होगा, जो व्यक्ति सीएमओ कार्यालय द्वारा रजिस्टर्ड अस्पताल में ही भर्ती हों, अस्पताल में भर्ती होने का प्रमाण, डॉक्टर का पर्चा, आधार कार्ड और मरीज के सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट देनी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in