मथुरा रिफाइनरी जिले की शान है और सामाजिक कार्यों से लोगों के हृदय में विशिष्ट पहचान बनाई है : हेमामालिनी

Mathura Refinery is the pride of the district and has created a special identity in the heart of the people through social work: Hemamalini
Mathura Refinery is the pride of the district and has created a special identity in the heart of the people through social work: Hemamalini

- रिफाइनरी द्वारा दिए गए स्वच्छता उपकरणों का सांसद हेमा ने किया लोकार्पण मथुरा, 14 जनवरी (हि.स.)। मथुरा रिफाइनरी द्वारा मथुरा, गोवर्धन, वृंदावन की स्वच्छता के लिए 64.96 लाख मूल्य की दी गयी क्लीनिंग मशीन व अन्य उपकरणों का गुरूवार दोपहर सांसद हेमा मालिनी ने वृन्दावन में पानी गांव संपर्क मार्ग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र परिसर में हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से स्वच्छ्ता में सहयोग की अपील भी की। गौरतलब हो कि, मथुरा रिफाइनरी ने एक अच्छे कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में अपनी स्थापना के बाद से ही न केवल स्थानीय समुदाय के उत्थान के लिए काम किया है, बल्कि एक स्वच्छ वातावरण बनाये रखने में भी योगदान दिया है। रिफाइनरी के पर्यावरण के अनुकूल व्यवसाय संचालन, वृक्षारोपण आदि गतिविधियों ने समाज को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। इसी क्रम में मथुरा रिफाइनरी ने अपने सी.एस.आर. के अंतर्गत रू. 64.96 लाख मूल्य के स्वच्छ्ता उपकरण मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को दिए हैं जिनके द्वारा मथुरा- वृंदावन- गोवर्धन की स्वच्छता के लिए कार्य किया जायेगा । गुरूवार दोपहर सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने वृंदावन में इसका लोकार्पण करते हुए कहा कि मथुरा रिफाइनरी इस जिले की शान है और अपने सामाजिक कार्यों से लोगों के हृदय में विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि मथुरा रिफाइनरी ने मथुरा ज़िले के लिए कई सराहनीय कार्य किए हैं जिनमें वृंदावन परिक्रमा मार्ग में बायोटॉइलेट का निर्माण, दिव्यांगजनो के लिए उपकरण व आस-पास के गावों का विकास शामिल है। स्वच्छता के प्रति मथुरा रिफाइनरी की कटिबद्धता की सराहना करते हुए श्रीमती हेमा मालिनी ने मथुरा रिफाइनरी द्वारा मथुरा- वृंदावन-गोवर्धन की स्वच्छ्ता के उद्देश्य से स्वच्छ्ता उपकरण दिए जाने पर खुशी ज़ाहिर की। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in