mathura-parking-staff-attacked-airforce-jawan-matter-settled-after-agreement
mathura-parking-staff-attacked-airforce-jawan-matter-settled-after-agreement

मथुरा : एयरफोर्स जवान पर पार्किंग कर्मचारियों ने बोला हमला, समझौते के बाद मामला शांत

मथुरा, 28 फरवरी (हि.स.)। थाना गोवर्धन क्षेत्र अंतर्गत रविवार को एयरफोर्स का जवान गिर्राज परिवार सहित गोवर्धन दर्शन को आया था, जहां पार्किंग को लेकर कर्मचारियों से बहस हो गई। दोनों के बीच बहस इस कदर बढ़ गई कि मनबढ़ कर्मचारियों ने एयरमैन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में दोनों के बीच समझौता कराकर मामले को शांत करा दिया गया है। गिर्राज ग्वालियर, मध्य प्रदेश से परिवार सहित रविवार शाम दर्शन के लिए गोवर्धन पहुंचा था, जहां एकता तिराहा पर पार्किंग कर्मचारियों ने रोक लिया। यहां एयरमैन जबरन पार्किंग में कार खड़ी करने की जिद्द पर अड़ा रहा। कार खड़ी करने को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई बहस इस कदर गर्म हो गई कि मनबढ़ पार्किंग कर्मचारियों ने एयरमैन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। पार्किंग कर्मचारियों की दबंगई को देखते हुए सूचना पर पहुंची गोवर्धन पुलिस ने कर्मचारी और जवान को पकड़कर थाने ले गई। दोनों को हवालात में डाल दिया। जवान के परिवार की महिला गुहार लगाती रही, पर कर्मचारी को बचाने के लिए पुलिस ने दबाव बनाकर मामले में सुलहनामा करा दिया। सीसीटीवी में कैद हुए हमले की डीवीआर भी पुलिस ने अपने पास रख ली। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि दोनों तरफ से मारपीट हुई है। खुद ही एयरफोर्स के जवान ने राजीनामा कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in