mathura-manish-and-five-advocates-who-claim-to-be-descendants-of-shri-krishna-accept-claims-next-hearing-on-march-10
mathura-manish-and-five-advocates-who-claim-to-be-descendants-of-shri-krishna-accept-claims-next-hearing-on-march-10

मथुरा : श्रीकृष्ण का वंशज बताने वाले मनीष व पांच अधिवक्ताओं के दावे हुए स्वीकार, अगली सुनवाई 10 मार्च को

मथुरा, 20 फरवरी (हि.स.)। हिंदू आर्मी चीफ मनीष ने स्वयं को भगवान श्रीकृष्ण का वंशज बताते हुए 15 दिसम्बर, 2020 को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में केस फाइल किया था, लगातार तारीख मिलने के बाद शनिवार को मनीष और पांच अधिवक्ताओं के दावों को सिविल जज सीनियर डिवीजन की न्यायाधिकारी नेहा बनोदिया ने स्वीकार कर लिया है। प्रतिवादियों को नोटिस भेजा जाएगा। अदालत ने अगली सुनवाई की तारखी 10 मार्च दी है। मनीष यादव ने खुद को कृष्ण का वंशज बताते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में 15 दिसंबर को दाखिल किया था। उसके बाद 22 दिसंबर, 29 दिसम्बर के बाद 15 जनवरी तारीखें मिलती रहीं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान की कटरा केशवदेव की 13.37 एकड़ जमीन को पाने के लिए मनीष के दाखिल दावे पर लगातार सुनवाई चलती रही। शनिवार को उनका दावा अदालत ने स्वीकार करते हुए केस दर्ज कर लिया है। लखनऊ के अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह व चार अन्य नागरिकों द्वारा शनिवार को अपने आपको विराजमान श्रीकृष्ण का भक्त बताया और दावा किया। इन दावे को भी अदालत ने स्वीकार कर लिया। मनीष यादव ने बताया कि उनका दावा अदालत ने स्वीकार कर लिया है। वहीं, अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उनका दावा भी अदालत ने स्वीकार कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in