mathura-lieutenant-general-katiyar-took-command-of-strike-one
mathura-lieutenant-general-katiyar-took-command-of-strike-one

मथुरा : लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने स्ट्राइक वन की संभाली कमान

मथुरा, 05 अप्रैल (हि.स.)। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने सोमवार को स्ट्राइक वन के जनरल ऑफिसर कमांडिग के रूप में पदभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि स्ट्राइक वन राष्ट्र के लिए एक निर्णायक बल के रूप में अपने रणनीतिक महत्व को बढ़ाएगा। उन्होंने स्ट्राइक वन की यह प्रतिष्ठित कमान लेफ्टिनेंट जनरल सी पी करियप्पा से ग्रहण की। गौरतलब हो कि सैनिक स्कूल घोडाखाल, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और सैन्य सेवा अकादमी के पूर्व छात्र, लेप्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने 14 जून 1986 को भारतीय सेना की राजपूत रेजीमेंट की 23 वीं बटालियन में कमीशन प्राप्त किया था। उन्होंने अपनी यूनिट को जम्मू और कश्मीर एवं अरुणाचल प्रदेश में सफलतापूर्वक कमांड किया है। इसके अलावा उन्होंने भारत की पश्चिमी सीमा पर स्थित एक इंफैट्री ब्रिगेड और आर्मी हेडक्वार्टर की रिजर्व पर्वतीय डिवीजन को भी कमांड किया है। जनरल कटियार डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज एवं नेशनल डिफेंस कॉलेज से उत्तीर्ण हैं और नेशनल वार कॉलेज यूएसए के विशिष्ट स्नातक हैं। वे भूटान में भारतीय सैन्य प्रशिक्षण टीम और रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज के निर्देशन स्टाफ में प्रशिक्षकभी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सैन्य अभियान प्रबंध विभाग में ग्रेड वन तथा कोर एवं कमांड मुख्यालय में ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ के पद पर भी कर्तव्यों का निर्वहन किया है। स्ट्राइक वन की कमान सम्भालने से पूर्व श्री कटियार ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के इंटीग्रेटेड मुख्यालय में स्टाफ ड्यूटी प्रबंध निदेशक थे।दसोमवार स्ट्राइक वन की कमान संभालने के बाद उन्होंने सभी पदों को परिचालन तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा, जिससे राष्ट्र के दोहरे मोर्चों पर उभरती सुरक्षा चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in