mathura-jk-rana-dies-of-coronation-of-15-thousand-wanted
mathura-jk-rana-dies-of-coronation-of-15-thousand-wanted

मथुरा : 15 हजार का ईनामी वांछित जेके राणा की कोरोना से मौत

-कल्पतरू ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक है जयकृष्णा राणा -करोड़ो रूपया ठगने के आरोप में कई थानों दर्ज थे मुकद्में -गुजरात, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में फैला रखा था अपना नेटवर्क -चिट फंड कंपनी, भूखंड और फ्लैट में लोगों के कराए निवेश मथुरा, 17 अप्रैल(हि.स.)। कल्पतरू ग्रुप ऑफ कम्पनीज के मालिक जेके राणा का शनिवार को कोरोना ने जान ले ली। जेके राणा पर कई राज्यों के किसान और निवेशकों का करोड़ों रूपये की ठगी का आरोप था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15 हजार का ईनाम भी घोषित था। चंदन वन निवासी जेके सिंह राणा कोरोना संक्रमित हो गया था। कोरोना से संक्रमित होने पर उसे नयति अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बीती रात को उसकी मौत हो गई। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने भी राणा की मौत की पुष्टि की। जय कृष्ण सिंह राणा ने कल्पतरु ग्रुप आफ कंपनीज का मालिक था। उसने कल्पतरु बिल्डटैक कंपनी का मुख्यालय थाना फरह क्षेत्र के गांव चुरामुरा पर खोला था। जेके सिंह राणा ने गुजरात, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा था। चिट फंड कंपनी, भूखंड और फ्लैट में लोगों के निवेश कराए। करोड़ों रुपये की ठगी करने के बाद जय कृष्ण राणा फरार हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in