mathura-governor-will-confer-degrees-to-130-children-at-the-convocation-of-veterinary-university
mathura-governor-will-confer-degrees-to-130-children-at-the-convocation-of-veterinary-university

मथुरा : राज्यपाल वेटरिनरी विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में 130 बच्चों को प्रदान करेंगी उपाधि

- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिवसीय प्रवास को मंगलवार यहां पहुंचेंगी, बुधवार गोवर्धन परिक्रमा तथा राधारानी मंदिर के करेंगी दर्शन मथुरा, 22 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिवसीय प्रवास पर मथुरा मंगलवार आ रही है, यहां वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी तथा 130 बच्चों को उपाधि प्रदान करेंगी तथा बुधवार को गोवर्धन परिक्रमा एवं बरसाना में लाडली मंदिर दर्शन के लिए जाएंगी। सोमवार को डीएम तथा एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है। जिला सूचना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार राज्यपाल पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में 130 बच्चो को उपाधि प्रदान करेंगी, कोविड 19 के चलते दीक्षांत समारोह में केवल 200 लोग ही शामिल होंगे, साथ ही राज्यपाल का मथुरा में दो दिन का प्रवास करेंगी जिसको लेकर मथुरा प्रशासन द्वारा राज्यपाल के आने की तैयारी पूरी की जा रही है। ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा को लेकर कोई कमी न रह जाय इसीलिए मथुरा के प्रशासनिक अधिकारी डीएम नवनीत सिंह चहल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने सोमवार वेटरिनरी विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने पूरे कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के दीक्षांत कार्यक्रम के बाद राज्यपाल क्षय रोग से जुड़े अधिकारी और मरीजों के साथ क्षय रोग पर चर्चा करेंगी। उसके बाद रेड क्रॉस सोसाइटी के लोगो के साथ बैठक करेंगी। इस दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित साध्वी दीदी ऋतंभरा के वात्सल्य ग्राम जाएंगी। सायंकाल यही गुजारने के पश्चात राज्यपाल रात्रि विश्राम बैटनरी गेस्ट हाउस में ही करेंगी। अगले दिन 24 फरवरी बुधवार को सुबह 8:30 बजे करीब हेलीकॉप्टर से वह गोवर्धन जाएंगी। राज्यपाल कार द्वारा गोवर्धन की परिक्रमा करेंगी उसके उपरांत प्रातः 10 बजे कार से बरसाना पहुंचेगी। इस बीच गोवर्धन से उनका हेलीकाप्टर बरसाना पहुंच जाएगा। वहां राधा रानी मंदिर में दर्शन करने के पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा वह हाथरस के लिए प्रस्थान कर जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in