Mathura: Fraud on faith and religion, bars are being put up in Dauji fair
Mathura: Fraud on faith and religion, bars are being put up in Dauji fair

मथुरा : आस्था और धर्म पर कुठाराघात, दाऊजी मेले में बार बालाएं लगा रही हैं फूहड़ता के ठुमके

मथुरा, 13 जनवरी(हि.स.)। मथुरा जिले में पौष माह में लगने वाले सुप्रसिद्ध दाऊजी मेले में यूं तो श्रद्धालुओं सहित आमजन का क्रम जारी है लेकिन आस्था और धर्म के नाम पर रोजाना डांस पार्टी की बार बालाएं फूहड़ता के ठुमके लगाते हुए अश्लीलता परोस रही है जिससे श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। गौरतलब हो कि बल्देव में दाऊजी महाराज के मंदिर में हर वर्ष विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान की कृपा पाने के लिए आते हैं। इस मेले को लेकर विगत एक माह पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इस बार भी मंदिर परिसर में चल रहे मेले में श्रद्धालुओं की आस्था को उस समय कुठाराघात लगा, जब मंदिर परिसर में बार बालाओं ने अश्लीलता के ठुमके लगाए। डांस को देखने के लिए काफी संख्या में बच्चे भी पहुंचे। इससे उनकी मानसिकता पर भी प्रभाव पड़ सकता है। श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रशासन और पुलिस की मिली भगत से फूहड़ता का ऐसा गंदा काम पवित्र मंदिर परिसर में किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in