mathura-farmer-leader-rambabu-katallia39s-strike-continues-on-second-day-peace-march-on-expressway-daily
mathura-farmer-leader-rambabu-katallia39s-strike-continues-on-second-day-peace-march-on-expressway-daily

मथुरा : किसान नेता रामबाबू कटैलिया का धरना दूसरे दिन भी जारी, रोजाना एक्सप्रेस-वे पर करेंगे शांति मार्च

- पुलिस ने रोका तो किसानों ने लगाया गौमत-नौहझील मार्ग पर जाम मथुरा, 21 जनवरी (हि.स.)। थाना नौहझील क्षेत्र के बाजना इंटर कालेज पर धरना गुरूवार दूसरे दिन भी जारी रहा। यहां किसान दिल्ली की तर्ज पर धरना प्रदर्शन कर रहे, यहां किसानों ने भंडारे का आयोजन कर रखा है। गुरूवार को किसान कल्याण समिति के बैनर तले एक्सप्रेस-वे पर पैदल मार्च करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। गुस्साएं किसानों ने गौमत-नौहझील मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान 45 मिनट तक वाहनों की कतारें लगी। किसान नेता रामबाबू सिंह कटैलिया ने कहा कि यह शांति मार्च रोजाना निकाला जाएगा। गुरूवार दोपहर किसानों द्वारा प्रस्तावित यमुना एक्सप्रेस- वे पर शांति मार्च की सूचना पर भारी पुलिस बल यमुना एक्सप्रेस वे की सुरक्षा के लिए पहुंची। किसान कल्याण समिति के बैनर तले निर्धारित समय पर बाजना इंटर कॉलेज बाजना से पैदल मार्च शुरू हुआ परंतु कुछ दूरी चलने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों को यमुना एक्सप्रेस वे पर नहीं चढ़ने दिया। बौखलाए किसानों ने गोमत नौहझील मार्ग पर बैठ गए जिससे जाम की स्थिति हो गई। जाम लगते ही वाहनों की लंबी कतार दोनों ओर लग गई। क्षेत्राधिकारी मांट और उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद करीब 45 मिनट बाद जाम को किसानों ने खोला। धूर्त भाजपा सरकार किसानों का दर्द नहीं समझ पा रही किसान कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू सिंह कटैलिया ने कहा धूर्त भाजपा सरकार किसानों का दर्द नहीं समझ पा रही है काफी किसान दिल्ली आंदोलन में शहीद हो चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी कानूनों को वापस नहीं लिया गया है सिर्फ उन्हें कुछ दिन के लिए स्थगित करने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा प्रतिदिन यमुना एक्सप्रेस वे पर पैदल मार्च निकाला जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in