mathura-dwarkadhish-temple-magha-purnima-ghadi-holi39s-thread-thakurji-played-holi-with-devotees
mathura-dwarkadhish-temple-magha-purnima-ghadi-holi39s-thread-thakurji-played-holi-with-devotees

मथुरा द्वारिकाधीश मंदिर : माघ पूर्णिमा गढ़ा होली का डांढा, ठाकुरजी ने खेली भक्तों संग होली

- माघ पूर्णिमा के अवसर पर लम्बी श्रद्धालुओं की लम्बी-लम्बी कतार मथुरा, 27 फरवरी (हि.स.)। ब्रज में यूं तो होली का डांढा बसंत पंचमी पर गाढ़ दिया जाता है। लेकिन माघ पूर्णिमा पर द्वारिकाधीश मंदिर में शनिवार होली का डांढा गाढ़ा गया, उसके उपरांत ठाकुरजी ने वहां पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ जमकर होली खेली। मंदिर परिसर ठाकुरजी के जयकारों से गूंज उठा। ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार होली का डांढ़ा गाढ़ा गया। इसके बाद राजभोग के दर्शन में 10 से 11 बजे तक ढप पूजन के साथ रसिया और होली के गीतों का गायन भी शुरू हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्ति के रंग में सराबोर होकर जमकर झूमे। माघ पूर्णिमा के अवसर पर ठाकुर द्वारिकाधीश के दर्शन को भक्तों की इतनी भीड़ उमड़ी कि मंदिर से यमुना के विश्राम घाट तक भक्तों की कतार लगी रही। ढप की थाप पर ‘ऐसी होरी में लग जाए आग री कैसो चटक रंग डालो, आज बिरज में होरी रे रसिया बरजोरी रे रसिया’ आदि ब्रज के प्रमुख रसिया का गायन एक माह तक सुनने को मिलेगा। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर में माघ पूर्णिमा से होली के कार्यक्रम शुरू हो गए। रसिया गायन का कार्यक्रम प्रतिदिन राजभोग के दर्शन में सुबह 10 से 11 बजे तक होगा। रंगभरी एकादशी और त्रयोदशी को ठाकुरजी बगीचा में विराजमान होकर दर्शन देंगे। उसके बाद ढोल महोत्सव का आयोजन होगा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in