Mathura: Durga, who lost her temper after seeing a vehicle stuck in the rally, was indecent from the couple, uproar
Mathura: Durga, who lost her temper after seeing a vehicle stuck in the rally, was indecent from the couple, uproar

मथुरा : रैली में फंसी गाड़ी देख आपा खो बैठे दरोगा, दम्पत्ति से की अभद्रता, हंगामा

एसपी सिटी की गाड़ी के सामने बैठ गया परिवार मथुरा, 10 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत रविवार हिंदूवादी संगठनों द्वारा महानगर में निकाली गयी दुपहिया वाहन रैली के दौरान चौकी इंचार्ज ने आपा खो दिया और परिवार के साथ बच्चों को दवा दिलाने आये एक व्यक्ति की न केवल पिटाई की बल्कि उसकी कार का बोनट भी लाठियों से क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पीड़ित युवक ने जमकर होलीगेट चौराहे पर हंगामा काटा। एसपी सिटी की गाड़ी के आगे भी वह सपरिवार बैठ गया लेकिन बाद में समझा बुझाकर गाड़ी निकाली गयी। हालांकि उस समय नवागत एसपी सिटी गाड़ी में मौजूद नहीं थे। श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत रविवार दोपहर आरएसएस और हिन्दूवादी संगठनों की छत्ता बाजार से कोतवाली रोड की ओर जब दुपहिया वाहन रैली मुड़ रही थी। तभी दरेसी की ओर से आती कार रास्ते में फंस गयी, जिसे निकालने के लिये वहां तैनात होलीगेट चौकी प्रभारी मनोज शर्मा ने कार में सवार गौरव गौतम निवासी मानिकपुर सादाबाद जिला हाथरस को गाडी से खींच लिया। जबकि उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे गाड़ी में ही बैठे रहे। युवक की पिटाई देखकर वह बुरी तरह सहम गये। इसके बाद भी पुलिस कर्मियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होने युवक की कार पर लाठियां बरसाईं जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी। बाद में रोते बिलखते गौरव ने चौराहे पर अपने परिवार के साथ जमकर हंगामा काटा। पीड़ित का कहना था कि उन्हें नहीं मालूम था कि इस तरह की कोई रैली निकल रही है। यदि रास्ते में उन्हें रोका गया होता तो वह दूसरे रास्ते से निकल जाते। लेकिन जब वह रास्ते में आ चुके थे तो वहां से कैसे हट सकते थे। ऐसे में पुलिस द्वारा उसकी पिटाई किस अपराध में की गयी है, वह उसका कारण जानना चाहता है? नवागत एसपी सिटी की गाड़ी के आगे बैठा सपरिवार पीड़ित इसी बीच काफी संख्या में एकत्र पुलिस कर्मियों ने इस परिवार को समझाने का प्रयास किया लेकिन-पत्नी गोद में बच्चों को लिये वहां खड़ी एसपी सिटी की गाड़ी के आगे जा बैठे। बाद में उन्हें समझाया गया कि इस गाड़ी में एसपी सिटी नहीं हैं। तब कहीं जाकर वह हटे। पीड़ित युवक ने बताया कि वह उदयपुर की प्राईवेट फैक्ट्री में काम करता है और कल ही अपने दो छोटे बच्चों को दवा दिलाने के लिये गांव लौटा था। आज सुबह कार से वह दरेसी रोड स्थित डॉ. शिवांगी के यहां से दवा लेकर लौट रहा था। इसी दौरान पुलिस ने यह बर्बरतापूर्ण कार्यवाही की। एसपी सिटी को घटना का पता ही नहीं रविवार शाम इस संबंध में जबएसपी सिटी मार्तण्ड प्रताप सिंह से होलीगेट चौराहे पर दम्पत्ति के साथ दरोगा द्वारा की गयी मारपीट के बारे में पूछा गया ते उन्होने अनभिज्ञता जाहिर करते कहा कि उन्हे पता ही नहीं कि होलीगेट चौराहा कहां है, वे नये आये है। लेकिन जब उनसे कहा कि आपकी गाड़ी चौराहे पर खड़ी हुयी थी तो वह चुप्पी साध गये। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in