मथुरा : जन्माष्टमी को लेकर जिलाधिकारी ने प्रमुख मंदिरों के प्रबंधकों संग की बैठक, मांगे सुझाव
मथुरा : जन्माष्टमी को लेकर जिलाधिकारी ने प्रमुख मंदिरों के प्रबंधकों संग की बैठक, मांगे सुझाव

मथुरा : जन्माष्टमी को लेकर जिलाधिकारी ने प्रमुख मंदिरों के प्रबंधकों संग की बैठक, मांगे सुझाव

मथुरा : जन्माष्टमी को लेकर जिलाधिकारी ने प्रमुख मंदिरों के प्रबंधकों संग की बैठक, मांगे सुझाव बाहरी लोगों का 11 से 13 अगस्त तक आना रहे प्रतिबंधित : मंदिर पदाधिकारी मथुरा, 29 जुलाई(हि.स.)। जन्माष्टमी और 15 अगस्त को लेकर बुधवार शाम जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंदिर प्रबंधकों के संग बैठक की तथा मंदिर पदाधिकारियों ने सुझाव देते हुए कहा कि मुड़िया पूनो की तरह जन्माष्टमी पर भी बाहरी व्यक्तियों के आवागमन को रोका जाए। जिला प्रशासन ने मंदिर पदाधिकारियों से दो दिन में इस पर्व को लेकर अपनी रिपोर्ट मांगी है। बैठक में बांके बिहारी, जन्मस्थान, द्वारिकाधीश मन्दिर के साथ अन्य प्रमुख मन्दिरों के पदाधिकारियों ने डीएम को सुझाव दिया कि मानव जीवन को कोरोना वायरस से बचाये जाने के लिए मन्दिरों से 11 अगस्त के 12 बजे से 13 अगस्त के सांय 04 बजे तक बाहरी व्यक्तियों को प्रतिबन्धित रखा जाये। साथ ही मुड़ियो पूनो की तरह जन्माष्टमी पर भी बाहरी व्यक्तियों के आवागमन को रोका जाये। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी प्रमुख मन्दिर के प्रबंधकों से लिखित में अपना सुझाव देने की बात कही। तत्पश्चात ही जन्माष्टमी पर मन्दिरों के संबंध में उचित निर्णय लिया जायेगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर उदय शंकर सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, श्री बांके बिहारी, श्री कृष्ण जन्मस्थान, श्री द्वारिकाधीश सहित अन्य मन्दिरों के प्रमुखगण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in