mathura-devotees-will-be-deprived-of-darshan-at-thakur-dwarkadhish-temple-for-seven-days
mathura-devotees-will-be-deprived-of-darshan-at-thakur-dwarkadhish-temple-for-seven-days

मथुरा : ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर में सात दिन तक दर्शनों से वंचित रहेंगे भक्त

मथुरा, 17 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते मथुरा के ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर में रविवार से लेकर 25 अप्रैल तक ठाकुरजी के दर्शन भक्त नहीं कर सकेंगे। मंदिर करने का निर्णय शनिवार प्रबंधन समिति ने लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा रविवार से साप्ताहिक लॉकडाउन लगा दिया गया, जिसको देखते हुए आगामी सात दिन मंदिर बंद करने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब हो कि, मथुरा वृंदावन के मंदिरों में कृष्ण भक्तों का रैला उमड़ रहा है। भक्तों की भीड़ के कारण प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन मंदिर प्रबंधन नहीं कर पा रहा। मथुरा जिले में शनिवार को भी 113 कोरोना संक्रमित मिले है। शनिवार दोपहर पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश के भक्तों को एक सप्ताह तक दर्शन नहीं होंगे। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मंदिर के पट बन्द रहेंगे। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर के महाराज गोस्वामी बृजेश कुमार व गोस्वामी कांकरोली युवराज डॉ वागीश कुमार के निर्देशानुसार भारत के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है वह स्वास्थ्य रहे और दूसरों को भी स्वस्थ रखे। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 18 अप्रैल को लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन की वजह से व वर्तमान में मथुरा जनपद में आ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की वजह से ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश के दर्शन 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक के लिए बंद किए जाते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in