मथुरा : माहेश्वरी आवास पहुंचे सीएम, लिया कुशलक्षेम दी काढ़ा पीने की दी सलाह

mathura-cm-arrives-at-maheshwari-residence-took-advice-given-to-drink-kushalshekam-decoction
mathura-cm-arrives-at-maheshwari-residence-took-advice-given-to-drink-kushalshekam-decoction

मथुरा, 13 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमित माहेश्वरी परिवार की कुशलक्षेम पूछने गुरूवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा से पूर्व पहुंचे उन्होंने काढ़ा पीने की पूरे परिवार को सलाह दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार शाम को शहर के पॉश इलाके डैंपियर नगर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने माहेश्वरी परिवार से पूछा कि जिला प्रशासन की कॉल आई थी और दवाई उपलब्ध हो रही हैं। सैनिटाइजेशन हुआ या नहीं। सवालों के जवाब हां में मिलने पर मुख्यमंत्री ने संतुष्टि जताई। मुख्यमंत्री ने काढ़ा पीने की सलाह पूरे परिवार को दी। मुख्यमंत्री ने माहेश्वरी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमित छोटे लाल माहेश्वरी, उनकी पत्नी सुशीला माहेश्वरी, बेटा अजय माहेश्वरी, पुत्रवधू अंशिता, बेटी कृति और नौकर भोलू का हालचाल लिया। छोटे लाल की धर्मपत्नी सुशीला जरूर नयति हॉस्पिटल में भर्ती हैं, पर छह सदस्य घर में आइसोलेट हैं। इसके अलावा छोटे लाल के बेटे विजय माहेश्वरी, पुत्रवधू शालिनी माहेश्वरी, बेटे हर्षित, पुलकित और भतीजा अर्पित जरूर कोरोना संक्रमित नहीं हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in