mathura-changes-in-weather-with-strong-thunderstorms-trees-fall-lightning-disrupted
mathura-changes-in-weather-with-strong-thunderstorms-trees-fall-lightning-disrupted

मथुरा : तेज आंधी के साथ मौसम में आया परिवर्तन, पेड़ गिरे बिजली बाधित

मथुरा, 16 अप्रैल (हि.स.)। मथुरा और आसपास के क्षेत्र में अचानक शुक्रवार शाम मौसम में परिवर्तन आ गया। शुक्रवार सुबह तेज धूप और गर्मी थी वहीं शाम होते-होते तेज आंधी चलीं, जिससे जहां लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की वहीं विद्युत पोल और पेड़े धराशाही हो गए। कुछ समय के लिए बिजली भी गुल हो गई। शुक्रवार शाम को मथुरा शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में मौसम ने अचानक पल्टी मारी। जिससे तेज धूलभरी आंधी चली। जिससे लोगों का आवागमन थम गया। कुछ समय के लिए बाजारों में दुकानों के शटर डाउन हो गए। दर्जनों विद्युत पोल गिरे और तेज धूलभरी आंधी से पेड़ भी धराशायी हो गए। गेहूं की फसल काट रहे किसानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं तेज आंधी से भूसा और अनाज बचाना भी किसानों के लिए मुश्किल हो गया। शुक्रवार शाम तक जनपद में किसी तरह की दुर्घटना की खबर सामने नहीं आई है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in