मथुरा : ऑनलाइन गिरिराज शिला बेचने के मामले, धर्माचार्यों एवं सेवादारों में आक्रोश

mathura-cases-of-selling-giriraj-shila-online-resentment-among-dharmacharyas-and-sevadars
mathura-cases-of-selling-giriraj-shila-online-resentment-among-dharmacharyas-and-sevadars

- थाना गोवर्धन में दी तहरीर आस्था से खिलवाड़ करने वालों पर हों सख्त कार्रवाई मथुरा, 07 फरवरी (हि.स.)। लक्ष्मी डिवाइन आर्टिकल स्टोर्स चेन्नई द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से श्रीगिरिराज शिला को बेचने को लेकर गोवर्धन कस्बे के धमाचार्यों एवं सेवादारों ने रविवार दोपहर आक्रोश व्यक्त करते हुए तहरीर गोवर्धन थाने में दी है और मांग की है कि आस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। रविवार दोपहर अंतरराष्ट्रीय भागवत प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनाथजी सेवा संस्थान डॉ. मनोज मोहन शास्त्री महाराज ने कहा कि हमें कल ही यांत्रिक संसाधनों (सोशल मीडिया) गूगल के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि एम डॉट इंडिया मार्ट डॉट कॉम साइड पर लक्ष्मी डिवाइन आर्टिकल स्टोर्स चेन्नई द्वारा अपनी साइड पर श्रीगिरिराज शिला को फोटो सहित 5,175/- (पांच हजार एक सौ पिचहत्तर रुपए) में विक्रय किया जा रहा है। जो कि ब्रज परम्परा के विरुद्ध होने का साथ ही कोटि कोटि श्रीकृष्ण भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ भी है। अतः इस घटना का संज्ञान लेते हुए क़ानूनी कार्यवाही करेंगे। श्रीराजनारायण द्विवेदी ‘राजू भैया’ राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीउमा शक्तिपीठ, श्रीधाम वृन्दावन ने कहा कि ये समस्त भारतवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ है क्योंकि श्रीगिरिराज जी किसी एक जाति के नहीं अपितु सभी के हैं। हमें अपने अगले कदम को उठाने हेतु विवश न किया जाय और हम इस कृत्य की निंदा करते हैं। गणेश पहलवान सेवायत श्रीगिरिराज एवं मनीष लम्बरदार सेवायत दानघाटी गोवर्धन ने कहा कि जिसने भी श्री गिरिराज को ब्रज से बाहर ले जाने का प्रयास किया उसे गम्भीर परिणाम भुगतने पड़े है। इस मौके पर ठाकुर फतेह सिंह, हरिओम शर्मा, ठाकुर नेत्रराज सिंह, धीरज कौशिक, केशव मुखिया, ठाकुर परशुराम सिंह, कान्हा मुखिया आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in