mathura-402-people-including-18-inmates-of-district-prison-get-corona-infected
mathura-402-people-including-18-inmates-of-district-prison-get-corona-infected

मथुरा: जिला कारागार के 18 कैदियों सहित 402 लोग हुए कोरोना संक्रमित

मथुरा, 03 मई (हि.स.)। मथुरा जिले में पिछले 24 घंटे में 402 कोरोना नए संक्रमित मरीज मिले है जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 165 पहुंच चुकी है। वहीं एक्टिव केस 3703 है। सोमवार को कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी आवास पर रसोईया के रूप में कार्यरत एक संग्रह सेवक और जनपद के खनन विभाग में तैनात इंस्पेक्टर की कोरोना की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। रसोईया की पत्नी की भी कोरोना से मौत हो चुकी है तथा सोमवार को जिला जेल के 18 कैदियों सहित 402 नए संक्रमित मिले है, जिससे अब कुल पॉजिटिव केस मथुरा जिले में 15238 जबकि ठीक हुए केसों की संख्या 11370 (422), जबकि मौत का आंकड़ा 165 तथा एक्टिव केस - 3703 हो चुके है। उन्होंने बताया कि नगर और आसपास के क्षेत्र में स्कैनिंग का कार्य जारी है। सैंपलिंग की गति बढा दी गई है। 2500 से अधिक सैंपलिंग की जा रही है। लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगेगा। लोगों को भी कोरोना संक्रमण को लेकर सजग रहना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in