many-special-trains-including-gorakhpur-kochuveli-express-running-via-lucknow-canceled
many-special-trains-including-gorakhpur-kochuveli-express-running-via-lucknow-canceled

लखनऊ के रास्ते चलने वाली गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें निरस्त

लखनऊ, 08 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे प्रशासन दक्षिण मध्य रेलवे के खंडरावली-बल्लारशाह रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन का निर्माण और विद्युतीकरण का कार्य कर रहा है। इसलिए 11 से 24 अप्रैल के बीच अलग-अलग तारीखों में लखनऊ होकर चलने वाली गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस, बरौनी-एर्नाकुलम और गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा कई स्पेशल ट्रेनों को बदले मार्ग से भी चलाया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे के खंडरावली-बल्लारशाह रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन का निर्माण और विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसलिए गोरखपुर से लखनऊ होकर चलने वाली 02511 गोरखपुर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 11, 15, 16, 18, 22 और 23 अप्रैल को निरस्त रहेगी। कोचुवेली से लखनऊ होकर चलने वाली 02512 कोचुवेली-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 13, 14, 18, 20 एवं 21 अप्रैल को निरस्त रहेगी। 02521 बरौनी-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन 12 और 19 अप्रैल को जबकि 02522 एर्नाकुलम-बरौनी स्पेशल ट्रेन 16 एवं 23 अप्रैल को निरस्त रहेंगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 13 और 20 अप्रैल को जबकि 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 15 एवं 22 अप्रैल को निरस्त रहेंगी। बदले मार्ग से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे प्रशासन 14 एवं 21 अप्रैल को 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद स्पेशल ट्रेन को बदले मार्ग इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा-नांदेड-मुडखेड़-निजामाबाद के रास्ते चलाएगा। 02590 सिकन्दाराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को 11, 15 एवं 22 अप्रैल को बदले मार्ग इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा -नांदेड-मुडखेड-निजामाबाद के रास्ते चलाएगा। इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 10, 17 एवं 24 अप्रैल को इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा -नांदेड-मुडखेड-निजामाबाद तथा सिकन्दराबाद के रास्ते चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रेलवे ने 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के भुसावल स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान के समय में संशोधन किया है। 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शाम 4:40 बजे चलकर दूसरे दिन भुसावल 12:35 बजे पहुंचकर 12:40 बजे छूटकर तीसरे दिन गोरखपुर 02 बजे पहुंचेगी। वापसी में 01054 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से शाम 4:05 बजे चलकर दूसरे दिन भुसावल शाम 4:30 बजे पहुंचकर 4:35 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर रात 11:45 बजे पहुंचेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in