many-special-trains-canceled-from-09-may-except-lucknow-new-delhi-shatabdi-express
many-special-trains-canceled-from-09-may-except-lucknow-new-delhi-shatabdi-express

लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को छोड़कर कई स्पेशल ट्रेनें 09 मई से निरस्त

लखनऊ, 07 मई (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को छोड़कर करीब 29 स्पेशल ट्रेनों को 09 मई से अगले आदेश तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए करीब 14 स्पेशल ट्रेनों के फेरे 13 मई तक बढ़ा दिए हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने करीब 29 स्पेशल ट्रेनों को 09 मई से अगले आदेश तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसमें शताब्दी, दुरंतो और राजधानी एक्सप्रेस जैसी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ से नई दिल्ली के बीच अप-डाउन में चलने वाली 02003/02004 शताब्दी एक्सप्रेस को निरस्त नहीं किया गया है। इसके अलावा 29 मई से रेलवे कई और स्पेशल ट्रेनों को भी निरस्त करने जा रहा है। लखनऊ होकर चलने वाली 14 स्पेशल ट्रेनों के फेरे 13 मई तक बढ़े रेलवे प्रशासन ने लखनऊ होकर चलने वाली 14 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में शुक्रवार से 13 मई तक वृद्धि कर दिया है। इससे अब लखनऊ होकर चलने वाली 09129 बडोदरा-दानापुर स्पेशल ट्रेन 10 मई को और वापसी में 09130 दानापुर-बडोदरा स्पेशल ट्रेन 11 मई को चलाई जाएगी। 09467 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 09 मई को और वापसी में 09468 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 11 मई को चलाई जाएगी। 09061 बांद्रा-बरौनी स्पेशल ट्रेन 10 मई को और वापसी में 09062 बरौनी-बांद्रा स्पेशल ट्रेन 13 मई को चलाई जाएगी। 09181 बांद्रा-दानापुर स्पेशल ट्रेन 11 मई को और वापसी में 09182 दानापुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन 13 मई को चलाई जाएगी। इसी तरह से 09035 मुबंई-मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन 11 मई को और वापसी में 09036 मंडुवाडीह-दादर स्पेशल ट्रेन 13 मई को चलाई जाएगी। 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 07 मई को और वापसी में 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन 10 मई को चलाई जाएगी। 09123 बांद्रा-गाजीपुर स्पेशल ट्रेन 10 मई को और वापसी में 09124 गाजीपुर-वालसाड स्पेशल ट्रेन 12 मई को चलाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in