many-schemes-are-visible-with-reform-perform-and-transform-policy-siddharth-nath
many-schemes-are-visible-with-reform-perform-and-transform-policy-siddharth-nath

रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म नीति के साथ कई योजनाएं दिख रही : सिद्धार्थ नाथ

मिशन व्यापारी कल्याण एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को किया सम्मानित प्रयागराज, 21 मार्च (हि.स.)। योगी सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म नीति के साथ सामाजिक उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू किया, जो आज दिख रहा है। गरीबों के कल्याण के लिए योगी सरकार कृत संकल्पित है। उक्त विचार कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रविवार को लकड़मंडी खुल्दाबाद में मिशन व्यापारी कल्याण एवं प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के लाभार्थियों के सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने व्यापारियों के हित में कई कल्याणकारी योजनाओं को रखा है। जिसका लाभ शहर में रहने वाले ठेलिया, खोमचे एवं पटरियों पर दुकान लगाने वाले छोटे छोटे व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत दस-दस हजार रुपए लोन देकर आपको आर्थिक रूप से मजबूत करने का राह दिखाया है। जिससे आमदनी बढ़ाकर परिवार के साथ सुखमय जीवन यापन कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि इंदिरा गांधी ने केवल गरीब हटाओ का नारा देने का कार्य किया। मगर गरीबी नहीं हटी और गरीबों का कल्याण करने में फेल रहे। मंत्री ने कहा पहली बार मोदी सरकार ने नारा नहीं दिया, बल्कि गरीबों के उत्थान में जनधन योजना से लेकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तक कार्य करके दिखा दिया है। विपक्ष जनधन योजना के तहत निशुल्क खाते गरीबों के खुलवाने पर मजाक उड़ाते थे। पैसे कहां से आएंगे। कोरोना महामारी के दौर में उज्ज्वला योजना का तीन माह पैसे सरकार ने भेजने का कार्य किया। राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी कहते थे दिल्ली से एक रुपया चलता है तो गांव तक 10 पैसा पहुंचता है। तो कांग्रेस ने बीच का पैसा यानी भ्रष्टाचार रोकने के लिए क्या किया था। आज मोदी दिल्ली से एक रुपए भेजते है तो सीधा खातों में पूरा पैसा मिल रहा है। बिचौलियों का खेल खत्म हुआ है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता, महामंत्री रवि केसरवानी, पार्षद अखिलेश सिंह, रोहित मालवीय, उपायुक्त उद्योग अजय चौरसिया सहित डूडा व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in