many-officers-of-roadways-got-new-postings-08-special-trains-increased
many-officers-of-roadways-got-new-postings-08-special-trains-increased

रोडवेज के कई अधिकारियों को मिली नई तैनाती, 08 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े

लखनऊ,10 जून (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों से होकर महाराष्ट्र और गुजरात जाने-आने वाली 08 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) प्रशासन ने गुरुवार को कई अधिकारियों को नई तैनाती के आदेश जारी कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने उत्तर प्रदेश से होकर महाराष्ट्र और गुजरात जाने वाली आठ स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। उन्होंने बताया कि 09035 मुम्बई सेंट्रल-मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 और 18 जून को, 09036 मंडुवाडीह-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 और 20 जून को, 09087 ऊधना-छपरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 जून को, 09088 छपरा-ऊधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 जून को, 09099 बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल ट्रेन 15 जून को, 09100 मऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 17 जून को, 09123 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 जून को और 09124 गाजीपुर सिटी-बलसाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 जून को बढ़े हुए फेरों के लिए चलाई जाएंगी। सीपीआरओ ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ने से उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को कई शहरों के बीच आवागमन करने में आसानी होगी। ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। रोडवेज के कई अधिकारियों को मिली नई तैनाती उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक धीरज साहू ने गुरुवार को कई अधिकारियों के नई तैनाती के आदेश दिए हैं। सीतापुर डिपो में तैनात विमल राजन को लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) बनाया गया है। मुख्यालय पर तैनात रहे आरएन गोस्वामी को अवध बस डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है। इसके अलावा मुख्यालय पर तैनात गौरव वर्मा को एआरएम राप्ती नगर डिपो, शामली डिपो में तैनात मनोज कुमार बाजपेई को गंगोहा डिपो, निगम मुख्यालय में तैनात राकेश कुमार गुप्ता को एआरएम विकास नगर डिपो, राप्ती नगर डिपो में तैनात परशुराम पांडेय को गोरखपुर क्षेत्र एआरएम कार्मिक व मुख्यालय पर तैनात अकील अहमद खां को हमीरपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर नई तैनाती मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in