manjhanpur-mla-representative-landed-in-protest-against-bjp-state-president39s-decision
manjhanpur-mla-representative-landed-in-protest-against-bjp-state-president39s-decision

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्णय के विरोध में उतरे मंझनपुर विधायक प्रतिनिधि

- दो भाजपा नेताओं के बीच खिंची तलवार कौशाम्बी, 10 अप्रैल (हि.स.)। जनपद कौशाम्बी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत वार्ड नंबर 15 से जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कल्पना सोनकर को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं जिला पंचायत के वार्ड नंबर 15 में मंझनपुर विधायक लालबहादुर के प्रतिनिधि राजीव रैना ने दावा ठोंक दिया है। मंझनपुर विधायक प्रतिनिधि राजीव रैना का कहना है कि यह उनका क्षेत्र है और वह पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के निर्णय के विरोध में इस सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पार्टी प्रत्याशी कल्पना सोनकर के पति ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सोनकर का भाजपा विधायक लाल बहादुर के प्रतिनिधि राजीव रैना से फोन पर जमकर नोकझोंक हुई है। दोनों नेताओं का यह ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। अब सवाल उठता है कि मंझनपुर विधायक लालबहादुर के प्रतिनिधि राजीव रैना का इस कदर हौसला बढ़ गया कि, वह पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के आदेश को मानने को तैयार नहीं है। वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्णय को मानने से इंकार कर रहे हैं। अनुशासन की बात करने वाली भाजपा पार्टी के नेताओं के इस अनुशासनहीनता की बात को लेकर जनता के बीच तेजी से चर्चाएं हो रही हैं। वार्ड 15 में चुनाव कौन जीतेगा, यह तो भविष्य के गर्त में होगा, लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के आदेशों की अवहेलना करने वाले मंझनपुर विधायक के प्रतिनिधि राजीव रैना पर जिलाध्यक्ष द्वारा अभी तक कार्यवाही न किये जाने पर जिलाध्यक्ष पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in