maneka-gandhi-inaugurates-water-tank-constructed-with-prime-minister39s-rural-drinking-water-scheme
maneka-gandhi-inaugurates-water-tank-constructed-with-prime-minister39s-rural-drinking-water-scheme

प्रधानमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना से निर्मित पानी की टंकी का मेनका गांधी ने किया शुभारंभ

-संघ कार्यालय के भूमि पूजन में शामिल हुई मेनका गांधी सुल्तानपुर,16 फरवरी (हि. स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने वलीपुर रतनपुर गांव में 2 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना से निर्मित पानी की टंकी का शुभारंभ किया। इस योजना से गांव के 2000 परिवारों को निशुल्क पेयजल उपलब्ध करा दिया गया है। तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन केएनआई कस्बा स्थित बंधे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुई। इसके उपरांत मेनका संजय गाँधी ने वरुण गांधी के सांसद गांव रहे वलीपुर रतनपुर गांव में 2 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना से निर्मित पानी की टंकी का शुभारंभ किया, इस योजना से गांव के दो परिवारों को निशुल्क पेयजल उपलब्ध करा दिया गया है। गांवों में लगाई जन चौपाल मेनका गांधी ने कूरेभार ब्लाक के बिठलपुर एवं फूलपुर सहित आधे दर्जन गांव में जन चौपालों को संबोधित करते हुए कहा मैं आपकी सांसद के रूप में नही आपकी मां के रूप में आपकी सेवा करने हर 15 दिन में आती हूं। उन्होंने बताया कि जिले के 1100 गांवों में से अब तक 400 गांवों में जाकर लोगों से रूबरू हो चुकी हूं। रेखा निषाद ने बताया कि उसके गांव के लोग नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर थे, जिससे कारण गांव में संक्रमण बीमारियां हो जाती थी। आज इस योजना के पूर्ण होने से गांव में बेहद खुशी है। लाभार्थी रामजी गुप्ता ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से गांव के लोग इस योजना के शुभारंभ होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसके लिए लाभार्थी ने सांसद मेनका संजय गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in