maneka-gandhi-if-candidate-is-found-to-be-buying-and-selling-decided-to-go-to-jail
maneka-gandhi-if-candidate-is-found-to-be-buying-and-selling-decided-to-go-to-jail

उम्मीदवार खरीद-फरोख्त करता पाया गया तो जेल जाना तय : मेनका गांधी

- युवा मतदाता ने कहा महिलाएं किसी से कम नही बस उन्हें मिले मौका सुल्तानपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के कैथौली व मैरी रंजीत गांव में संकल्प लेते हुए मेनका गांधी ने शनिवार को कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में किसी भी खरीद-फरोख्त को वह बर्दाश्त नहीं करेंगी। भाजपा समर्थित कोई भी उम्मीदवार यदि खरीद-फरोख्त में शामिल हुआ तो उसे जेल तक जाना पड़ सकता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों के प्रचार प्रचार के में 29 नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित किया। कहा कि खरीद-फरोख्त का रास्ता अपनाकर जिला पंचायत अध्यक्ष, तो आप के विकास के पैसे को पांच वर्ष तक लूटता है, जिससे गांव का विकास अधूरा रह जाता है। सांसद ने कहा कि जनता के विकास के खजाने की चाभी जनता के पास ही होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान उनका भरसक प्रयास होगा कि जिला पंचायत सदस्य स्वतंत्र रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करें। पंचायत चुनाव में चुनी जाने वाली महिलाओं को उनके परिजन रबर स्टैंप की तरह इस्तेमाल करते हैं। इस सवाल के जवाब में गांधी ने कहा कि महिलाएं घर की लक्ष्मी होती है। जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद उन्हें आगे आना चाहिए अपना प्रतिनिधित्व स्वयं ही संभालना चाहिए। उन्होंने पुरुष समाज का आह्वान करते हुए कहा कि चुनी गई महिलाओं को पंचायतों का कार्य किए जाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। मैरी रंजीत गांव की युवा मतदाता आयुषी शुक्ला ने कहा कि यह देश की सबसे बड़ी विडंबना है कि महिलाओं के इतना अग्रसर होने के बावजूद भी पंचायत जनप्रतिनिधियों पर उनके पति, पिता व भाई ही हावी है। उन्होंने कहा कि महिला जनप्रतिनिधियों के परिजनों को उन्हें प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है। तभी प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम की सफलता होगी। मतदाता रेनू शुक्ला ने कहा कि महिलाएं लोक-लाज वश बाहर नहीं निकल पाती थी, लेकिन अब निकलने लगी है। उन्होंने कहा कि महिला उम्मीदवारों के परिजनों को उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। महिलाएं किसी भी हाल में पीछे नहीं है, बस उन्हें मौका मिलना चाहिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. आर ए वर्मा, उपाध्यक्ष आलोक आर्य एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीताशरण त्रिपाठी भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in