maneka-gandhi-blessed-the-bride-and-groom-presented-henna-and-mahua-plant
maneka-gandhi-blessed-the-bride-and-groom-presented-henna-and-mahua-plant

मेनका गांधी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया, भेंट किया मेंहदी और महुआ का पौधा

सुलतानपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका संजय गांधी ने वर बधू को आशीर्वाद के रूप में मेंहदी एवं महुआ का पेड़ भेंटकर उन्हें आशीर्वाद दिया। जिला पंचायत परिसर में सोमवार को आयोजित 151 जोड़े का शादी समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रीमती गांधी ने कहा कि नव दंपतियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए उनके ऊपर 4 साल तक निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि खुशहाल जीवन के लिए हम अपनी ओर से आप सबको एक महुआ एवं मेहंदी का पौधा दे रही हूं। यह खुशहाली का प्रतीक है। आज से इस 151 जोड़ों का नया जीवन शुरू होगा। श्रीमती गांधी वर वधु को पुष्प से आशीर्वाद दिया। शादी समारोह में हिंदू रीति रिवाज से 148 जोड़ों की शादी हुई तथा तीन मुस्लिम धर्म के जोड़ों की शादी भी कराई गई। कार्यक्रम के पूर्व प्रेस क्लब के मरम्मत परिसर का श्रीमती मेनका गांधी ने उद्घाटन किया। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in