manega-festival-of-eidul-fitr-with-corona-rules-eight-magistrates-posted
manega-festival-of-eidul-fitr-with-corona-rules-eight-magistrates-posted

कोरोना नियमों के साथ मनेगा ईदुल फितर का त्यौहार, आठ मजिस्ट्रेट तैनात

गाजियाबाद, 13 मई (हि.स.)। कोरोना काल में ईद उल फितर का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने आठ मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। कार्यवाहक जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने ईद के त्योहार को देखते हुए आठ मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। सुबह छह बजे से देर शाम तक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सर्किल में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार सर्किल एक में, जीडीए के विशेष अधिकारी सुशील चैबे सर्किल दो में, संजय कुमार कवि नगर सर्किल में, एसडीएम विजय कुमार सर्किल तीन में, अंजुम खालिद सर्किल चार में, डीपी सिंह सदर सर्किल में, आदित्य प्रजापति मोदीनगर सर्किल में तथा शुभांगी शुक्ला लोनी सर्किल में तैनात रहेंगे। इस दौरान संवेदनशील इलाकों को भी चिन्हित कर लिया गया है। जहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी मजिस्ट्रेट ने पीस कमेटियों के साथ ईद पर्व को लेकर बैठक की और लोगों से सदभावना पूर्वक ईद उल फितर का त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। मस्जिदों व ईदगाहों में या अन्य स्थानों पर एक साथ केवल पांच व्यक्तियों को ही नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई है। शहर इमाम मुफ्ती जमील जमीर बेग कासमी ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करते हुए की ईद का त्यौहार मनाने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in