mandate-submitted-to-the-chief-minister-for-approval-of-public-interest-projects
mandate-submitted-to-the-chief-minister-for-approval-of-public-interest-projects

जनहित से जुड़ी परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री को सौपा मांगपत्र

मीरजापुर, 14 मार्च (हि.स.)। जनहित से जुड़ी अतिआवश्यक परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने अष्टभुजा डाक बंगले के सभागार में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पांच सूत्रीय पत्रक सौंपा। उन्होंने कहा कि विंध्याचल मंडल में एक भी विश्वविद्यालय नहीं है। इस कारण यहां के गरीब किसान, मजदूर और आदिवासी समाज के बच्चे चाहकर भी उच्च शिक्षा से वंचित हैं। जिले में सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए जमीन का सर्वे हो गया है। प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। कई वर्षों से जिले में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कालेज को जल्द पूरा किए जाने का निर्देश दिया जाए। जिले में सर्किट हाउस का निर्माण, गंगा नदी पर बने जर्जर शास्त्री ब्रिज के स्थान पर नया पुल तथा भटौली और चुनार पुल यातायात की सुगमता को देखते हुए बाईपास की आवश्यकता का जिक्र किया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in