mandap-operators-meet-bjp-mp-to-remove-night-ban
mandap-operators-meet-bjp-mp-to-remove-night-ban

रात्रि पाबंदी हटाने के लिए भाजपा सांसद से मिलें मंडप संचालक

मेरठ, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले में लगाए गए रात्रि पाबंदी का विरोध तेज हो रहा है। शनिवार को मेरठ मंडप एसोसिएशन के बैनर तले मंडप संचालकों ने भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल को ज्ञापन देकर रात्रि पाबंदी हटाए जाने की मांग की। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मेरठ में 18 अप्रैल तक रात्रि पाबंदी लगाया गया है। मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता और महामंत्री विपुल सिंघल के साथ कई मंडप संचालक शनिवार को भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा सांसद को ज्ञापन सौंपा। मंडप संचालकों का कहना है कि उनका कारोबार वर्ष में सिर्फ एक या डेढ़ महीने का होता है। उसी काल में पिछले साल भी लॉकडाउन लगने के कारण मंडप संचालक बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। अब शादियों का सीजन होने के बावजूद रात्रि पाबंदी लगा कर जिला प्रशासन रात में होने वाले आयोजनों पर प्रतिबंध लगा रहा है। जिसके चलते मंडप संचालक पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे। मंडप संचालकों ने सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए जिले में रात्रि पाबंदी ना लगाकर दिन में ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराए जाने की अपील की। जिससे महामारी के प्रसार को दिन में ही रोका जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in