mandalayuk-tasted-mid-day-meal-schools-take-care-of-quality-of-education
mandalayuk-tasted-mid-day-meal-schools-take-care-of-quality-of-education

मंडलायुक्त ने चखा मिड डे मील, शिक्षा की गुणवत्ता का ख्याल रखे स्कूल

— कुक और हेल्पर की मंडलायुक्त ने की सराहना, बच्चों को किया प्रेरित कानपुर, 02 मार्च (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के घटते ग्राफ को लेकर अब परिषदीय प्राथमिक स्कूल एक मार्च से खुल गये हैं। ऐसे में कोरोना गाइड लाइन का पालन हो रहा कि नहीं और मिड डे मील छात्रों को मानक के अनुरुप मिल रहा कि नहीं की जानकारी के लिए मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने एक प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने मिड डे मील को चखकर साफ कहा कि स्कूल के शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक मार्च से सभी परिषदीय के साथ प्राथमिक विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया और जनपद में विद्यालय खुल भी गये। विद्यालयों में कोरोना गाइड लाइन के पालन के साथ शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर मंगलवार को मंडलायुक्त डा. राजशेखर खुद विद्यालयों की ओर रुख कर गये। मंडलायुक्त ने कल्याणपुर ब्लॉक के ख्यौरा कटरी प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। यहां पर पहली से पांचवीं कक्षा तक की कक्षाएं संचालित हैं। इस विद्यालय में छात्रों की कुल संख्या 201 है। जिसमें से औसतन 48 फीसद छात्र उपस्थित रहे। शिक्षकों की कुल संख्या नौ है जिसमें से आठ उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने बताया कि सरकार ने सभी विद्यालयों को कोविड प्रोटोकॉल और अन्य सुरक्षा उपायों की आवश्यकता के अनुसार कक्षाओं के लिए एक साप्ताहिक कार्यक्रम जारी किया है। कक्षायें अलग—अलग दिनों में संचालित होनी है। मंडलायुक्त ने बच्चों और शिक्षकों के साथ बातचीत की। मंडलायुक्त ने छात्रों की अध्याय और सामग्री के बारे में पूछते हुए शिक्षा का गुणवत्ता और अध्ययन व अध्यापन की स्थिति की परीक्षण की। मंडलायुक्त ने स्कूल कैंपस का पूर्ण भ्रमण भी किया और “कायाकल्प योजना” के तहत किए गए कार्यों जैसे पेयजल नल के खर्चे, शौचालय आदि को भी देखा। मंडलायुक्त ने मिड डे मील को चखकर गुणवत्ता की जांच की और अच्छी गुणवत्ता पर कुक व हेल्पर्स के काम की सराहना की। मंडलायुक्त ने सभी शिक्षकों और हेड मास्टर को छात्रों के घरों का दौरा करने और सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूलों में भेजने के लिए प्रेरित करने और बच्चों के लिए स्कूल में सुरक्षित रुप से किए गए उपायों से अवगत कराने के लिए कहा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in