mandalayas-upset-with-the-functioning-of-municipal-corporation-under-pm-swanidhi-yojana
mandalayas-upset-with-the-functioning-of-municipal-corporation-under-pm-swanidhi-yojana

पीएम स्वनिधि योजना में नगर निगम की कार्यप्रणाली से खफा हुए मंडलायुक्त

— अधिक से अधिक ऋण दिलाएं बैंक, परमट और काकादेव पर लगे स्टालों का किया निरीक्षण कानपुर, 03 मार्च (हि.स.)। सड़कों पर छोटे—छोटे कार्य करके परिवार का भरण पोषण करने वाले वेंडर्सों के लिए प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना को संचालित किया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री से जुड़ी इस योजना का बेहतर क्रियान्वयन के लिए बुधवार को मंडलायुक्त ने औचक निरीक्षण किया। मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने योजना को लेकर नगर निगम कार्यप्रणाली से खफा हो गये और साफ कहा कि ऐसा नहीं चलेगा। क्रियान्वयन में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने बुधवार को परमट और काकादेव पर लगे प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के स्टालों का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना में नगर निगम की कार्यप्रणाली से नाखुश दिखे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना भारत सरकार और यूपी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना में स्ट्रीट वेंडर्स और समान प्रकृति की कार्यों में शामिल व्यक्तियों को ऋण के रुप में वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना में अत्यधिक लोगों को फायदा मिल सके इसको लेकर मंडलायुक्त ने परमट और काकादेव पर लगे स्टालों का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने काकादेव इलाहाबाद बैंक का भी भ्रमण किया। नगर निगम ने प्रतिदिन 2500 लाभार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध करायें। इसको लेकर 27 फरवरी से विशेष अभियान शुरु किया गया है जो छह मार्च तक चलेगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह योजना पीएम स्वानिधि योजना में लाभार्थियों को परेशान करने वाली बैंकों के खिलाफ जांच कराई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in