mandalayas-angry-over-missing-23-employees-including-executive-engineer
mandalayas-angry-over-missing-23-employees-including-executive-engineer

अधिशाषी अभियंता समेत 23 कर्मचारियों के नदारद पर खफा हुए मंडलायुक्त

— सिंचाई विभाग के नलकूप खण्ड प्रथम में 25 कर्मचारियों की है तैनाती कानपुर, 15 मार्च (हि.स.)। सरकारी विभागों में कर्मचारियों और अधिकारियों के बेहतर कार्यों से आम जनमानस को सुविधाएं मिलती हैं। इसी उद्देश्य से शासन ने सुनिश्चित किया है कि सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय पर विभाग पहुंचे, लेकिन अधिकारी व कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। विभागों की जमीनी हकीकत परखने को निकले मंडलायुक्त डा. राजशेखर उस समय हतप्रद रह गये जब सिंचाई विभाग नलकूप खण्ड प्रथम में सिर्फ दो ही कर्मचारी समय पर विभाग में कार्य करते मिलें, जबकि विभाग में कुल 25 कर्मचारी तैनाता हैं। इनमें खुद अधिशाषी अभियंता भी गैर हाजिर पाये गये। मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों पर सरकारी कार्यालयों की सरप्राइज चेकिंग की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिकारी अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित हों और अपने कर्तव्यों को तत्परता से निभाएं और जनता की शिकायतों को प्रभावी ढंग से हल करें। इसी कड़ी में सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता (ईई) नलकूप खण्ड प्रथम के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चौंकाने वाली बात यह रही कि 25 में से 23 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनमें स्वयं अधिशाषी अभियंता (ईई) भी अनुपस्थित थे। उपस्थिति रजिस्टर को दैनिक आधार पर अधिशाषी अभियंता या पर्यवेक्षक द्वारा देखा और हस्ताक्षर नहीं किया गया था। जो सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक अनिवार्य कार्य है। कार्यालय का स्वच्छता और सामान्य रखरखाव बहुत खराब स्थिति में था। मंडलायुक्त ने अधिशाषी अभियंता एके सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मंडलायुक्त ने इस खराब पर्यवेक्षण और रखरखाव के लिए उनके खिलाफ एक विभागीय जांच शुरु करने के लिए शासन को पत्र भी लिखा है। इसके साथ ही सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन को रोकने का आदेश दिया गया है और एसई सिंचाई को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने और एक सप्ताह में उनसे जवाब प्राप्त करने और 25 मार्च तक कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। मंडलायुक्त ने एसई सिंचाई नलकूप खांड को निर्देश दिया कि वे अगले एक महीने में कार्यालय की साफ-सफाई और अभिलेखों और फाइलों के रखरखाव में सुधार करें और साइट फोटोग्राफ और वीडियोग्राफी के साथ कार्यालय को वापस रिपोर्ट करें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in