manage-cowsheds-better-will-get-a-reward-of-one-lakh
manage-cowsheds-better-will-get-a-reward-of-one-lakh

गौशालाओं के बेहतर प्रबन्धन करें, मिलेगा एक लाख का पुरस्कार

औरैया, 22 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन तथा गोवंशों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए एनजीओ, एफटीओ, स्वयं सहायता समूह को गौशालाओं का संचालन पार्टनर बनाया जा रहा है। प्रतिवर्ष बेहतर प्रबंधन एवं गोवंश संरक्षण करने वाले किसी एक एनजीओ, एफटीओ एवं स्वयं सहायता समूहों को महाकालेश्वर देवकली व मंगलाकाली देवस्थान एवं गोवंश संरक्षण ट्रस्ट द्वारा एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार औरैया रत्न पुरस्कार के साथ ही घोषित किया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन ट्रस्ट द्वारा स्पॉन्सर शिप प्राप्त की जा सकती है। पुरस्कार में एक लाख रुपये की धनराशि के अलावा एक प्रशस्ति पत्र एवं एक प्रतीक चिन्ह भी दिया जायेगा। गौशालाओं के संचालन के लिए एनजीओ एफटीओ स्वयं सहायता समूह को 2 वर्ष का एमओयू साइन कर हस्तांतरण किया जाएगा। सरकार से मिलने वाले 30 रूपए प्रति गाय के अनुदान को संस्था भूसा, हरा चारा, दाना इत्यादि पर खर्च करेंगी। जिला स्तरीय समिति द्वारा हरे चारे की दरें निर्धारित की जा चुकी है। गौशाला की परिसंपत्तियों पर संस्था का कोई अधिकार नहीं होगा एवं कोई भी स्थायी निर्माण संस्था नहीं कर सकेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि संस्था द्वारा गौशाला में निकलने वाले गोबर गोमूत्र इत्यादि का व्यापारिक इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे होने वाली आय का आधा हिस्सा गौशाला फंड में वापस देना होगा बाकी आधा उनकी आमदनी का स्रोत हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in